हरिद्वार: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने लगी हैं. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव काफी अहम होने वाला है. जिसके कारण 'आप' चुनावी मैदान में ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से लेकर उनकी पत्नी और बेटी चुनाव प्रचार में जोरों-शोरों से जुटी हैं. हर कोई 'आप' की नीति और नीयत को जनता के सामने रख रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बहन रंजना गुप्ता से खास बातचीत की. आइये आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
परिवार के साथ हरिद्वार पहुंची रंजना गुप्ता से ईटीवी भारत ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बातचीत की. साथ ही उनसे यह जानने की कोशिश कि की आखिर दिल्ली का क्या माहौल है. इसके साथ ही रंजना गुप्ता से केजरीवाल की चुनावी रणनीति और संभावनाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. रंजना गुप्ता ने बताया कि अरविंद के अंदर शुरू से ही लोगों की मदद करने का व्यक्तित्व था. उन्होंने जीवन के शुरुआती चरणों से ही गरीब बच्चों को पढ़ाने, अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संघर्ष किया.