उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मनसा देवी मार्ग पर अचानक आ धमका हाथियों का झुंड, मचा हड़कंप - elephants in haridwar

हरिद्वार के मनसा देवी मार्ग पर हाथियों के झुंड़ के आने से लोगों में हड़कंप मच गया. गनिमत रही कि हाथियों ने लोगों पर हमला नहीं किया.

मनसा देवी मार्ग पर हाथी के आने से हड़कंप.

By

Published : Nov 3, 2019, 10:36 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी के मनसा देवी मार्ग पर रविवार को हाथियों के झुंड़ के आने से अफरा-तफरी मच गई. मनसा देवी इलाके में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस दौरान कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही की हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया.

मनसा देवी मार्ग पर हाथी के आने से हड़कंप.

वन प्रभाव का कहना है कि हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लेकिन वन प्रभाग के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. हाथी लगातार रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं और तबाही मचा रहे हैं. इसी कड़ी में बीते रोज कनखल थाना क्षेत्र के जियापोत गांव में एक हाथी ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र से मिले फिल्म निर्माता विनोद बच्चन, बोले-राज्य में शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन

वहीं, अब एक बार फिर रविवार को मनसा देवी मार्ग पर हाथियों के झुंड के आने से इलाके के लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द ही हाथियों के झुंड को रिहायशी इलाकों में आने से रोका जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details