उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

DM दीपक रावत और SSP जन्मेजय खंडूरी ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण - डीएम दीपक रावत

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रोशनाबाद जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने रविवार को नामांकन स्थल का निरीक्षण किया.

नामांकन स्थल का निरीक्षण.

By

Published : Mar 17, 2019, 8:02 PM IST

हरिद्वार:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रोशनाबाद जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने रविवार को नामांकन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम दीपक रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नामांकन स्थल का निरीक्षण.

जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 18 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक कार्य दिवस पर नामांकन किया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी. उन्होनें कहा कि जुलूस, रैली और जन सभा की रिकॉर्डिंग की जाएगी. यदि किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:हाई अलर्ट पर कॉर्बेट नेशनल पार्क, कर्मचारियों की होली पर छुट्टीयां निरस्त

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल पर एएसपी स्तर के अधिकारीयों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी के साथ नामांकन केंद्र पर केवल 5 लोग ही प्रवेश कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details