उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में बुजुर्ग ने खाया जहर, अस्पताल में मौत - शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम

हरिद्वार की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुजुर्ग के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

Haridwar Hindi News
हरिद्वार हिंदी समाचार

By

Published : May 20, 2022, 6:45 AM IST

Updated : May 20, 2022, 11:55 AM IST

हरिद्वार:कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार शिवालिक नगर में गुरुवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एन शिवालिक नगर में रहने वाले 55 वर्षीय अशोक बंसल ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. घर में हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल उन्हें लेकर बहादराबाद स्थित भूमानंद अस्पताल ले गए. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन अशोक ने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग की मौत की खबर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में स्ट्रीट डॉग्स को बोरे में भरकर फेंका, मुकदमा दर्ज

बुजुर्ग की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज अमर चंद शर्मा ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. न ही मृतक के पास से परिजनों को कोई सुसाइड नोट मिला है. परिजनों से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : May 20, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details