हरिद्वार: भारत सरकार की नई गाइडलाइन के बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं के अलावा कुछ अन्य औद्योगिक गतिविधियों और निर्माण कार्यों के लिए अनुमति दे दी है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी से काम करने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया है. लॉकडाउन को जिलाधिकारी ने सख्ती के साथ जारी रखने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:इतिहास में पहली बार बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि में बदलाव, जानिए धाम से जुड़ी कुछ रोचक बातें
बता दें कि जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि हरिद्वार में लॉकडाउन सख्ती के साथ जारी रहेगा. साथ ही सभी लोगों से इसका कड़ाई से पालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव के सात केस सामने आए हैं. अभी जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
डीएम का कहना है कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सेवाओं के अलावा कुछ क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों, निर्माण कार्यों और अन्य कार्यों की अनुमति दी गई है. साथ ही हमें यह ध्यान रखना है कि हरिद्वार में लॉकडाउन पूरी तरह लागू है. उसका हम सभी पूरी तरह पालन करें और उसे कोई शिथिलता से ना ले.