उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का ट्रैफिक जाम देख चढ़ा पारा, अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश - dg law and order ashok kumar

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बैठक में जाम लगने की समस्या को लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. अशोक कुमार ने कहा कि भीड़ के दौरान जितने भी पास बनाए जाते हैं फिर चाहे व्यापारियों की हो या किसी नेता के उन को निरस्त कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके ऐसा नहीं हो रहा है.

ट्रैफिक जाम देख चढ़ा अशोक कुमार का पारा.

By

Published : Jun 3, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 9:01 AM IST

हरिद्वार:चारधाम यात्रा के इस सीजन में धर्मनगरी हरिद्वार के सोमवती स्नान पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. लेकिन हरिद्वार में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बीते रविवार को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने सोमवती अमावस्या स्नान का निरीक्षण किया. इस दौरान जाम की हालत को देखकर अशोक कुमार का पारा चढ़ गया और सभी आला अधिकारियों को लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सख्त निर्देश दिए.

ट्रैफिक जाम देख चढ़ा अशोक कुमार का पारा.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बैठक में जाम लगने की समस्या को लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. अशोक कुमार ने कहा कि भीड़ के दौरान जितने भी पास बनाए जाते हैं फिर चाहे व्यापारियों की हो या किसी नेता के उन को निरस्त कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके ऐसा नहीं हो रहा है. बैठक में अशोक कुमार ने एसएसपी को निर्देश दिए कि पास को निरस्त न करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई कर उनको सस्पेंड करें.

पढ़ें:ऋषिकेश में सब्जी विक्रेता को अज्ञात युवक ने मारी गोली, मौत

वहीं, अशोक कुमार ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में फोर्स लगाई गई है. जिस हिसाब से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है ऐसा लगता है कि 35 से 40 लाख लोग सोमवती अमावस्या के स्नान पर गंगा स्नान करने पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस वक्त एक ही सड़क सक्रिय है और बाकी जगह फोरलेन का काम चल रहा है. जिसके चलते सबसे बड़ी चुनौती है ट्रैफिक व्यवस्था की है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details