हरिद्वार:चारधाम यात्रा के इस सीजन में धर्मनगरी हरिद्वार के सोमवती स्नान पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. लेकिन हरिद्वार में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बीते रविवार को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने सोमवती अमावस्या स्नान का निरीक्षण किया. इस दौरान जाम की हालत को देखकर अशोक कुमार का पारा चढ़ गया और सभी आला अधिकारियों को लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सख्त निर्देश दिए.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बैठक में जाम लगने की समस्या को लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. अशोक कुमार ने कहा कि भीड़ के दौरान जितने भी पास बनाए जाते हैं फिर चाहे व्यापारियों की हो या किसी नेता के उन को निरस्त कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके ऐसा नहीं हो रहा है. बैठक में अशोक कुमार ने एसएसपी को निर्देश दिए कि पास को निरस्त न करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई कर उनको सस्पेंड करें.