हरिद्वार: देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार धूम- धाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन श्रद्धालु गंगा और अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगाने के बाद मां सरस्वती की आराधना करते हैं. जिसके चलते लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. वहीं आज प्रयागराज अर्ध कुंभ का तीसरा शाही स्नान भी है.
पढ़ें:कांस्टेबल खुदकुशी मामला: घटना वाली जगह पर कोई नहीं करना चाहता ड्यूटी
बसंत पंचमी त्योहार को माता सरस्वती की पूजा करने का विशेष दिन माना जाता है. जिसके चलते श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में भी भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं इस दिन स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में भी मां सरस्वती की पूजा की जाती है.