उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बसंत पंचमी: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, घाटों में उमड़ी भीड़ - अर्ध कुंभ

देशभर में बसंत पंचमी के दिन श्रद्धालु गंगा और अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगाने के बाद मां सरस्वती की आराधना करते हैं. जिसके चलते लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने हरिद्वार पहुंच रहे हैं.

हरिद्वार में बसंत पंचमी.

By

Published : Feb 10, 2019, 11:12 AM IST

हरिद्वार: देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार धूम- धाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन श्रद्धालु गंगा और अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगाने के बाद मां सरस्वती की आराधना करते हैं. जिसके चलते लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. वहीं आज प्रयागराज अर्ध कुंभ का तीसरा शाही स्नान भी है.

पढ़ें:कांस्टेबल खुदकुशी मामला: घटना वाली जगह पर कोई नहीं करना चाहता ड्यूटी

बसंत पंचमी त्योहार को माता सरस्वती की पूजा करने का विशेष दिन माना जाता है. जिसके चलते श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में भी भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं इस दिन स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में भी मां सरस्वती की पूजा की जाती है.

पढ़ें:वित्त मंत्री ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, बताया कैसा रहेगा इस बार का बजट

बता दें कि बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है. बसंत पंचमी का त्योहार इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि आज से बसंत ऋतु का आगमन होता है.

ज्योतिषाचार्य शक्तिधर शास्त्री ने बताया कि बसंत पंचमी का दिन अबूझ मुहूर्त के तौर पर भी जाना जाता है. जिसके चलते इस दिन को नए कार्यों की शुरुआत के लिए उत्तम दिन माना जाता है. यही कारण है कि बसंत पंचमी के दिन कामदेव की पूजा का विशेष महत्व माना गया है. हिंदू धर्म के अनुसार कामदेव को काम और प्रेम का देवता माना जाता है. इस दिन मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, घर की नींव, गृह प्रवेश, वाहन खरीदने, व्यापार शुरू करने जैसे नए काम की शुरुआत करना बहुत ही शुभ होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details