हरिद्वार:धर्मनगरी में मांस प्रतिबंधित होने के बावजूद ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमैटो और स्विगी धड़ल्ले से मांस बेच रहे थे. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद धर्मनगरी में बड़ा असर देखने को मिला है. हरिद्वार जिला खाद्य अधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए दोनों डिलीवरी एप को नोटिस भेज जवाब तलब किया है.
बता दें कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी हरिद्वार के अंदर मांस की डिलीवरी कर रहे थे. जोकी हरिद्वार नगर निगम के बायलौज का उल्लंघन है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य अधिकारी आरएस पाल ने जोमैटो और स्विगी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
पढ़ें:गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के दावों की पोल खोलता यह वीडियो