उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मतदाताओं को DM दीपक रावत का संदेश, कहा- भयमुक्त और निष्पक्ष हो कर करें मतदान - HARIDWAr

देशभर में भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक कर रहा है. जिसके तहत हरिद्वार में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

मतदाताओं को दीपक रावत का संदेश.

By

Published : Apr 8, 2019, 12:31 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 7:13 AM IST

हरिद्वार: देशभर में भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक कर रहा है. जिसके तहत हरिद्वार में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें स्लोगन, निबंध, वॉल पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं डीएम दीपक रावत ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान देने की अपील की.

मतदाताओं को दीपक रावत का संदेश.

इस दौरान छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता गीत भी गाया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें सबसे बेहदर प्रदर्शन करने वाले 21 छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने नकद पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पढ़ें:तीर्थनगरी में आतंक बन चुके बंदरों से मिलेगी निजात, पहले दिन 50 बंदर कैद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने प्रतियोगिता में सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं हमारा कर्त्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर हम सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने की अपील भी की.

Last Updated : Apr 8, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details