उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट के जज के नाम पर जिला कोर्ट के एडीजे से ठगे डेढ़ लाख, मुकदमा दर्ज - एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज से ठगी

उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने जज साहब को डेढ़ लाख का चूना लगा दिया. साइबर ठग इतना शातिर था कि उसने हरिद्वार जिले की रोशनाबाद कोर्ट के एडीजे तृतीय के मोबाइल पर नैनीताल हाईकोर्ट के जज के नाम से मैसेज भेजकर ठगी कर डाली.

cyber crime
साइबर क्राइम

By

Published : Jun 27, 2022, 2:45 PM IST

हरिद्वार: आम आदमियों को फोन पर ठगने वाले शातिर ठगों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे जुडिशरी से जुड़े लोगों से भी ठगी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा घटना हरिद्वार की रोशनाबाद कोर्ट में एडीजे तृतीय के साथ हुई है. एडीजे साहब से हाईकोर्ट के जज के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला कोर्ट रोशनाबाद में एडीजे तृतीय के पद पर तैनात जज साहब ने तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया कि रविवार को उनके फोन पर हाईकोर्ट के एक उनके परिचित जज का मैसेज आया. उन्होंने अर्जेंसी दिखाते हुए तत्काल उनको डेढ़ लाख रुपए के गिफ्ट वाउचर ट्रांसफर करने को कहा. मैसेज भेजने वाले ने मीटिंग की व्यवस्था का हवाला दिया. तत्काल पैसा ट्रांसफर करने को कहा.

हाईकोर्ट के जज के नाम से आया मैसेज: जिस नंबर से मैसेज आया था वह नंबर पैसा ट्रांसफर करने वाले एडीजे तृतीय के परिचित का था. इसलिए उन्होंने भी बिना समय गंवाए पैसा ट्रांसफर कर दिया. बाद में पता चला कि हाईकोर्ट के जज ने किसी पैसे की कोई डिमांड ही नहीं की थी. ना ही किसी तरह का फोन पर कोई मैसेज किया था. इस बात का पता लगते ही एडीजे तृतीय ने तत्काल इसकी जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में लग्जरी होटल की वेबसाइट हैक, रूम बुक करने के नाम पर हो रहा फ्रॉड

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज: एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के साथ ठगी की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. लिहाजा इस मामले में तत्काल एक विशेष टीम को लगा दिया गया है. टीम मैसेज भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है. जल्द ही फ्रॉड करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details