लक्सर:आईटीसी धनपुरा पंचायत के घोसीपुरा गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण करवा रही है. प्राकृतिक वर्षा जल का संरक्षण और वाटर लेवल को नियंत्रण करने के लिए तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. जिस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है उसकी भूमि 14 बीघा बताई जा रही थी, जबकि मौके पर तालाब की पैमाइश करने पर ये 12 बीघा ही पाई गई, जिसके बाद गांव वालों ने गलत पैमाइश का आरोप लगाते हुए खूब हल्ला किया. रविवार को कानूनगो और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर तालाब की पैमाइश की.
बता दें कि यह तालाब धनपुरा पंचायत के रहने वाले लोकेश कश्यप के नाम से आवंटित है. लोकेश कश्यप ने तालाब की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग को प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर आज कार्रवाई हुई. तालाब की पैमाइश से असंतुष्ट लोकेश कश्यप ने कहा था कि उनके नाम से 14 बीघे पर तालाब आवंटित है. वो तालाब की पैमाइश के लिए हाईकोर्ट से स्टे ला चुके हैं. एसडीएम हरिद्वार ने भी तालाब की पैमाइश के लिए आदेश दिया था. लोकेश कश्यप ने लेखपाल पर राजनैतिक दबाव के चलते पैमाइश नहीं करने का आरोप लगाया.
पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित