हरिद्वार: नदियों में खनन का काम रुके होने से 2021 में होने वाले कुंभ मेले के निर्माण कार्यों पर असर पड़ता नजर आ रहा है. जिसके कारण निर्माणकार्यों में लगे कॉन्ट्रैक्टर नाराज हैं. गुरुवार को कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े ठेकेदारों ने प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कच्चा माल उपलब्ध न होने की वजह से निर्माण में आ रही परेशानियों के बारे में बताया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्ट्रैक्टरों बताया कि निर्माण कार्यों में लगने वाली सामग्री दूसरे प्रदेशों से मंगवाई जा रही है. जिसके कारण निर्माणकार्य काफी महंगे साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कुंभ नजदीक हैं मगर फिर भी सारे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा हरिद्वार में नदियों में खनन का काम रुका हुआ है, जिसके कारण उन्हें बाहर से कच्चा माल मंगवाना पड़ रहा है. जिससे निर्माणकार्य में देरी हो रही है.