हरिद्वार: प्रदेश में गुटबाजी का शिकार कांग्रेस इन दिनों एकजुट नजर आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे के बाद कांग्रेसी एकाएक बीजेपी पर हमलावर हो गये हैं. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर मंच से पूर्व सीएम पर हुई इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जोत सिंह बिष्ट ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मामले में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं.
जोत सिंह बिष्ट ने हरीश रावत पर दर्ज किये गये मुकदमे का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में जिन 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, सरकार उन लोगों पर भी कार्रवाई करे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मुकदमे में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी नाम है. इसलिए सरकार उन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाए.
पढ़ें-स्टिंग मामलाः हरक सिंह रावत ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- षड्यंत्रों से नहीं डरने वाला
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरीके से हरीश रावत के साथ खड़ी है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि इस मामले में एक वाक्य बोलने पर अगर सरकार हरीश रावत को अपराधी मानती है तो जिसने कांग्रेस की सरकार गिराने का षडयंत्र रचा उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व कांग्रेसी नेता विजय बहुगुणा के खिलाफ भी सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज करने की बात कही.