उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, सरकार का फूंका पुतला - कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध जताया

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से आम लोगों पर असर पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर पुतला फूंका.

haridwar news
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सरकार का विरोध.

By

Published : Jun 25, 2020, 6:23 PM IST

हरिद्वार/ऋषिकेश/अल्मोड़ा/कोटद्वार/: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से आम लोगों पर असर पड़ रहा है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर लोगों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार चौतरफा परेशान कर रही है. उनका कहना है कि पहले ही लोग कोरोना महामारी के चलते काफी परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने उनकी परेशानियां और बढ़ा दी हैं. ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर पुतला फूंका. साथ ही सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा.
लोगों का कहना है की सरकार ने आमजन को लूटने का पूरा मन बना लिया है. एक तरफ पूरे शहर में चालान काटने की प्रक्रिया प्रशासन ने कर रखी है. वहीं दूसरी ओर दिन प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि आमजन ऐसे में अपना खर्चा किस तरह से चलाए. जनता का कहना है कि सरकार को आमजन के बारे में भी सोचना चाहिए. इस तरह के फैसले लेने से पहले सरकार को विचार विमर्श करना चाहिए. इन फैसलों का सीधा असर मध्यमवर्गीय लोगों पर अधिक पड़ता है.

यह भी पढ़ें:कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में

ऋषिकेश
डीजल और पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने जनपद में भाजपा सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने चंद्रभागा पुल के चौराहे पर सरकार का पुतला फूंकते हुए विरोध-प्रर्दशन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कोरोनाकाल में बढ़ती बेरोजगारी के साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी से कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ सड़कों में उतरकर प्रर्दशन किया.

वहीं आज ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल के पास भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों का कहना है कि कोरोनाकाल में लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, जिसका कारण भाजपा सरकार की फेल नीति है. साथ ही कहा कि अगर सरकार समय पर महंगाई पर विराम नहीं लगाती तो इसी तरह से कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रर्दशन करेंगे.

यह भी पढ़ें:ज्ञानसू-साल्ड-उपरिकोट मोटर मार्ग को यमुनोत्री से जोड़ने वाले प्रोजेक्ट की तस्वीर साफ नहीं

अल्मोड़ा
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में आज अल्मोड़ा में कांग्रेस का गुस्सा फूटा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज इसका अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए टू ह्वीलर गाड़ियों को हाथ से धकेलकर सड़क पर चलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे और नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के संयुक्त नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों के विरोध में स्थानीय चौघानपाटा से टू-व्हीलरों को हाथ से धकेलकर शिखर होटल तक ले जाकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. जिसके परिणाम स्वरूप दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस पूरे देश में उग्र आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें:कर्मचारियों के वेतन कटौती का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से मांगा जवाब

कोटद्वार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ मालवीय उद्यान में एकत्रित होकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर-प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसील के पास सड़क पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

पौड़ी जिले की जिला कांग्रेस कमेटी ने देशभर में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका. साथ ही कहा कि देश में लगातार गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा रहे हैं. जिसका सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ रहा है. वहीं कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि एक ओर देश कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहा है. जिसके चलते देश में बेरोजगारी की स्थित पैदा हो गयी है. केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए इस फैसले को वापस लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details