उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायती चुनाव में किए गए संशोधन का कांग्रेस ने किया विरोध, राज्य सराकर का फूंका पुतला - amendment in panchayat raj act

उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायती राज एक्ट में किए गए संशोधन का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंका.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Jun 30, 2019, 8:22 PM IST

अल्मोड़ा/हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायती राज एक्ट में किए गए संशोधन को लेकर कांग्रेसियों ने अल्मोड़ा और हरिद्वार में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये विधेयक वापिस नहीं लिया गया तो वे राज्य भर में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

दरअसल, राज्य सरकार ने नया बिल लाकर दो से ज्यादा बच्चे करने वाले को चुनाव लड़ने से वंचित रखा है. साथ ही नए विधेयक के अनुसार दसवीं पास ही पंचायती चुनाव लड़ पाएंगे. ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि ऐसा ही कानून बनाना है तो देश की संसद में भी ये कानून लाया जाए. जिसमें पंचायत से लेकर विधायक और सांसदों पर भी यही कानून लागू हो.

पढ़ें:अजय भट्ट बोले- आगामी बजट में प्रदेश को मिलेगी सौगात, गरीबों और किसानों रखा जाएगा ख्याल

कांग्रेसियों का कहना था कि जब अपराधी चुनाव लड़ सकते हैं, देश बेचने वाले चुनाव लड़ सकते हैं, तो 3 बच्चे वाले चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते. वहीं, कांग्रेसियों ने इस विधेयक को वापिस लेने की मांग की और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये विधेयक वापिस नहीं लिया गया तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details