उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार पहुंचे गिरीराज सिंह, देश में मंदी को लेकर दिया बड़ा बयान - tourism in uttarakhand

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर गिरीराज सिंह ने प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बयान.

By

Published : Sep 28, 2019, 8:04 PM IST

हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह आज हरिद्वार पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गिरीराज सिंह ने मंदी के दौर का जिक्र करते हुए कहा इस वक्त पूरी दुनिया में मंदी का दौर चल रहा है. जिस कारण देश में भी कई क्षेत्रों में मंदी है. वहीं, गिरीरीज सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बयान.

गिरिराज सिंह ने कहा कि इस वक्त भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मंदी का दौर चल रहा है. इस मंदी के दौर में जीडीपी के 2019 के आंकड़ा में भारत 7.3 तक नीचे आया और फिर स्थिर हो गए. चाइना की जीडीपी 6.3 है. जबकि इंडोनेशिया की 5.3 है और पाकिस्तान 2.9 है. वहीं यूएस का 2.3, ब्राजील 2.1, स्पेन 2.1, नाइजीरिया 2.1, सऊदी अरब 1.8, रशिया 1.6, कनाडा 1.5, युके 1.2, जर्मनी 0.1, जापान 1 और टर्की का -2 है . भारत इसमें काफी ऊपर है.

पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात

उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर गिरीराज सिंह ने कहा कि उत्तराखंड टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र है. यहां का होटल व्यवसाय राज्य की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देता है. अब होटल रूम जिसका एक हजार किराया है उस पर कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा. 1000 से 7500 हजार के बीच के रूम में जीएसटी 18% से घटाकर के 12% किया जाएगा. 7500 से ऊपर के रूम में 28% से घटाकर 18% होगा. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन जो पहले 12% था अब उसको 5% किया जाएगा, ये सब खास तौर पर उत्तराखंड के लिए किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details