उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विश्वविद्यालयों में रैगिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बनाई नई योजना - dev sanskriti university

देशभर के विश्व विद्यालयों में रैगिंग को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने नई योजना तैयार की है. केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नए सत्र के शुरू होने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन नए छात्रों का सीनियर छात्रों से परिचय करायेंगे.

रैंगिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बनाई नई योजना.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:48 PM IST

हरिद्वार: केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक रविवार को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर कहा कि केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालयों में रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए नई योजना तैयार की है. जिसके तहत विश्वविद्यालय के शिक्षक नए छात्रों का स्वागत करेंगे और उन्हें सीनियर छात्रों से परिचित कराएंगे.

रैंगिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बनाई नई योजना.

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय की तर्ज पर अब देशभर के सभी विश्वविद्यालयों में नया सत्र शुरू होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक नए छात्रों का स्वागत करेंगे और उन्हें सीनियर छात्रों से परिचित कराएंगे.

पढ़ें:हिमालयी राज्यों के लिए अलग मंत्रालय बनाने की मांग, उत्तराखंड कर रहा प्रतिनिधित्व

इस दौरान निशंक ने कहा कि यूजीसी के माध्यम से देशभर के लगभग 900 विश्वविद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इससे रैगिंग की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. साथ ही छात्रों का उत्पीड़न पर भी रोक लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details