हरिद्वार:गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जनपद में गन्ना किसानों के हित में बातें की. उन्होंने कहा चीनी मिलों को आदेश जारी किया गया है कि, जब तक गन्ना पूरी तरह से समाप्त नहीं होगा, तब तक चीनी मिल पेराई करते रहेंगे. उन्होंने गन्ना आयुक्त को किसानों और समितियों के साथ समीक्षा करने के भी निर्देश दिए.
वेद मंदिर आश्रम पहुंचने पर सौरभ बहुगुणा का स्वामी यतीश्वरानंद सहित कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सौरभ बहुगुणा ने कहा गन्ना किसानों की प्रत्येक समस्याओं को दूर कराना और बेरोजगार युवकों को दक्ष बनाकर, उन्हें रोजगार दिलाने का काम कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. हरिद्वार जनपद में अभी गन्ना खेतों में खड़ा हैं, चीनी मिलों को किसानों का इंडेंट बढ़ाकर सभी गन्ना लेकर पेराई करने को निर्देश दिए गए हैं. कुछ स्थानों पर गन्ना केंद्रों पर गन्ना समय से नहीं उठाने की समस्या सामने आ रही है, जिसे दूर करा दिया गया है.
उन्होंने कहा पशुपालन के लिए विशेष योजनाएं बनाकर पशुपालकों की आय बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. कौशल विकास तकनीकियों के जरिए युवाओं को दक्ष बनाकर स्वरोजगार और रोजगार के लिए काम किया जा रहा है. सभी जिला सेवायोजन अधिकारियों को क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मेले लगाने को निर्देश दिए गए हैं.