हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ की अस्थियां शनिवार को कनखल स्थित सती घाट पर गंगा में विसर्जित की गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूरा इलाका देशभक्ति के जयकारों से गूंज उठा.
इस दौरान अपने इकलौते बेटे को खोने का गम शहीद के पिता की आंखों में साफ नजर आ रहा था. अस्थि विसर्जन के दौरान गमगीन माहौल में पिता ने अपने बेटे की अस्थियां प्रवाहित करने के बाद कहा कि उनका इकलौता बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. अब सुख शांति रहनी चाहिए. किसी और को शहादत न देना पड़े, इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
शहीद स्क्वाड्रन लीडर की अस्थियां गंगा में विसर्जित वहीं पुरोहित गिरिराज शर्मा ने बताया कि शहीद के परिजन उनकी अस्थियां अंबाला से लेकर हरिद्वार के कनखल स्थित सती घाट पहुंचे थे. जहां विधि विधान से उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गई.
आपको बता दें कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस दौरान वायुसेना के छह जांबाज शहीद हो गए थे, जबकि एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला था कि उड़ान के बाद ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ था. फिलहाल वायुसेना पूरे मामले की जांच कर रही है.