हरिद्वार:शुक्रवार देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के एक पार्किंग मैदान में मिले युवक के शव की 72 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिरकार युवक की मौत किस कारण से हुई है. अब सिडकुल पुलिस को सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही सहारा है, जिसमें इस बात का खुलासा हो सकता है कि युवक की मौत कैसे हुई.
आपको बता दें कि शुक्रवार आधी रात के बाद सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि डेंसो चौक के पास स्थित एक पार्किंग स्थल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. शव के आधे कपड़े उतरे हुए थे. उसके गुप्तांग के पास किसी जानवर द्वारा बुरी तरह से खाया हुआ था. इस खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने आसपास के क्षेत्र में काफी पड़ताल की लेकिन युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
युवक के पास से भी कोई ऐसा पहचान पत्र भी नहीं मिला, जिससे यह पता लग सके कि आखिर युवक है कौन. जिस तरह से प्लॉट में युवक का लावारिस शव विक्षत हालत मिला, उसे देखकर पुलिस को अंदेशा है कि हो सकता है कि युवक की हत्या किसी और स्थान पर की गई हो और उसे लाकर यहां फेंक दिया हो. जिसके चलते आवारा पशुओं द्वारा उसको खाया गया हो. पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई अन्य चोट भी मौजूद नहीं है, जिससे लगे कि युवक की हत्या की गई है.