उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

BJP Foundation Day: उत्तराखंड में धूमधाम से मनेगा BJP का स्थापना दिवस, हरिद्वार में विशेष आयोजन

बीजेपी का स्थापना दिवस मनाने के लिए उत्तराखंड में विशेष तैयारी की गई है. पार्टी मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक स्थापना दिवस की धूम रहेगी. उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक के जिले हरिद्वार में पार्टी ने विशेष आयोजन रखे हैं.

BJP Establishment Day
BJP का स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2022, 7:19 AM IST

हरिद्वार:आज भाजपा का 42वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर उत्तराखंड में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हरिद्वार जिले में स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम रखे गए हैं. मकसद ये है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में इसी तरह पार्टी के प्रति निष्ठा बनी रहे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे.

भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के 42 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है. कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है. उन्होंने बताया कि जिला भाजपा द्वारा पार्टी का झंडारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी होगा. साथ–साथ वृद्ध कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. आखिरी में जिला भाजपा, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति

आज है बीजेपी का स्थापना दिवस:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारत का एक प्रमुख राजनीतिक दल है. इसका गठन 6 अप्रैल 1980 को हुआ था. भारतीय संसद और राज्य विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व के मामले में यह भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. प्राथमिक सदस्यता के मामले में भी बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा दल है. भाजपा की विचारधारा "एकात्म मानववाद" सर्वप्रथम 1965 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने दी थी.

राष्ट्रवादी पार्टी है बीजेपी: पार्टी हिन्दुत्व के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करती है और नीतियां ऐतिहासिक रूप से हिन्दू राष्ट्रवाद की पक्षधर रही हैं. इसकी विदेश नीति राष्ट्रवादी सिद्धांतों पर केन्द्रित है. जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष संवैधानिक दर्जा खत्म करना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना तथा सभी भारतीयों के लिए समान नागरिकता कानून का कार्यान्वयन करना भाजपा के मुख्य मुद्दे रहे थे. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाकर बीजेपी अपने वादे को पूरा किया. राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी सुलझ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details