हरिद्वार: लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार का आगाज हो चुका है. इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दल अपना-अपना जनाधार तलाशने में जुट गए हैं. प्रदेश में पांच लोकसभा सीटें हैं. जिनमें से हरिद्वार सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यहां से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. उन पर भाजपा ने एक बार फिर से विश्वास जताया है और अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में हरिद्वार लोकसभा के सभी उम्मीदवारों के लिए यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि उनके नेता ने किस तरह से संसद में उनका प्रतिनिधित्व किया. ETV भारत रमेश पोखरियाल निशंक के पांच साल के कार्यकाल की खास रिपोर्ट पाठकों तक पहुंचा रहा है.
पढ़ें-चुनाव से पहले बीजेपी ने रूठों को मनाया, तीन बडे़ नेताओं ने की घर वापसी
हर मतदाता के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि जिस सांसद को उन्होंने जिताकर देश की संसद में भेजा है वो कैसे उनका प्रतिनिधित्व करता है. कैसे उनका प्रतिनिधि उनकी समस्याओं और उनकी जरूरतों को देश की संसद में रखता है. साथ ही मतदाता के लिए ये भी जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई में उनके चुने हुए प्रतिनिधि ने इन पांच सालों में कोई काम किया भी या नहीं? खासकर तब जबकि देश में चुनाव हो. तो बात करते हैं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की जिनकी अपने कार्यकाल के दौरान संसद में उपस्थिति 87 प्रतिशत रही. निशंक की संसद में उपस्थिति का ये आंकड़ा देशभर के सांसदों की उपस्थिति का औसत से ऊपर है.
पढ़ें-अनुमति से अधिक गाड़ी लेकर पहुंचे बसपा नेता को आयोग ने थमाया नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब