उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

निशंक ने हरिद्वार में मां गंगा का लिया आशीर्वाद, बीजेपी में गुटबाजी से किया इनकार - bjp candidate nishank visited haridwar

पोखरियाल ने हर की पौड़ी पहुंच मां गंगा का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान वहां शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान संजय गुप्ता सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

निशंक ने हरिद्वार में मां गंगा का लिया आशीर्वाद

By

Published : Mar 23, 2019, 2:39 AM IST

हरिद्वार: भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. जहां जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद पोखरियाल ने हर की पौड़ी पहुंच मां गंगा का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान वहां शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान संजय गुप्ता सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-कार पर पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे थे नेता जी, पुलिस ने किया चालान


दरअसल, लोकसभा सीट हरिद्वार से टिकट मिलने के बाद डॉ निशंक हरिद्वार पहुंचे . जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद देर शाम निशंक हर की पैड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने मां गंगा का पूजन कर जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान निशंक ने कहा कि इस बार लोगों ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 साल में 50 साल का विकास किया है. साथ ही उन्हेंने कहा कि भुवन चंद खंडूरी भाजपा में थे और रहेंगे.

निशंक ने हरिद्वार में मां गंगा का लिया आशीर्वाद


वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं और उत्तराखंड में इस बार पांचों सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत होगी. मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार सांसद को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह भाजपा एकजुट है. वहीं गुटबाजी पर मदन कौशिक ने कहा कि उनकी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इतने गुट में बटी है कि उनकी हार तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details