उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

CAA और NRC के विरोध में भीम आर्मी ने की जनसभा, आंदोलन की दी चेतावनी

बुधवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने लक्सर में CAA और NRC के विरोध में एक जनसभा की. जिसमें उन्होंने इसे काला कानून बताया.

bhim-army-protest-against-nrc-and-caa-in-laksar
CAA और NRC के विरोध में भीम आर्मी ने की जनसभा

By

Published : Jan 22, 2020, 10:38 PM IST

लक्सर: बसेड़ी खादर गांव में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस जनसभा में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एनआरसी और सीएए को काला कानून करार दिया है. कार्यकर्ताओं ने इस कानून का विरोध करते हुए लोगों को इसके लिए जागरूक करने की बात कही.

बुधवार देर शाम लक्सर के बसेड़ी खादर गांव में जुटे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे एनआरसी और सीएए जैसे काले कानून को नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा कि वे लगातार इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे. इस मौके पर बसेड़ी खादर गांव में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

CAA और NRC के विरोध में भीम आर्मी ने की जनसभा

पढ़ें-जज्बा! 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर पोलियो ड्रॉप पिलाने में जुटी एएनएम वर्कर्स

भीम आर्मी के कार्यकर्ता महक सिंह ने कहा कि काले कानून पर कोई अपने दस्तावेज किसी को न दें, अगर कोई आपके घर पर आए और कहे कि फोन पर मिस कॉल करें, या फिर कुछ और करने को कहे तो आप इसके लिए मना कर दीजिए. उन्होंने कहा जल्द ही इस काले कानून के विरोध में जल्द ही हरिद्वार में एक बड़ा आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details