हरिद्वार: भैरव सेना हरिद्वार द्वारा हिंदू नेता चरणजीत पाहवा के निवास पर रविवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी उदित भारद्वाज ने की. बैठक में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला के समक्ष मुख्य मार्ग पर कूड़ा डाला जा रहा है. जिन कारणों से क्षेत्र निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
चरणजीत पाहवा धर्मशाला के समक्ष फेंके जा रहे कूड़े को हटाये जाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भैरव सेना का प्रत्येक कार्यकर्ता जनहित के इस मामले में चरणजीत के साथ खड़ा है.