उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

भैरव सेना की चेतावनी, नहीं हटाया कूड़ा तो होगा आंदोलन - हरिद्वार पंजाबी धर्मशाला कूड़ा समस्या

हरिद्वार में पंजाबी धर्मशाला के समक्ष मुख्य मार्ग पर डाले जा रहे कूड़े को लेकर भैरव सेना ने रोष प्रकट करते हुए समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है.

Haridwar punjabi dharamshala garbage problem
Haridwar punjabi dharamshala garbage problem

By

Published : Oct 4, 2020, 10:22 PM IST

हरिद्वार: भैरव सेना हरिद्वार द्वारा हिंदू नेता चरणजीत पाहवा के निवास पर रविवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी उदित भारद्वाज ने की. बैठक में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला के समक्ष मुख्य मार्ग पर कूड़ा डाला जा रहा है. जिन कारणों से क्षेत्र निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

चरणजीत पाहवा धर्मशाला के समक्ष फेंके जा रहे कूड़े को हटाये जाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भैरव सेना का प्रत्येक कार्यकर्ता जनहित के इस मामले में चरणजीत के साथ खड़ा है.

चरणजीत पाहवा ने बैठक में कहा कि कूड़ा पंजाबी धर्मशाला के सामने मां दुर्गा चौक के पास डाला जा रहा है जिससे गंदगी पैदा हो रही है और मीट मांस के टुकड़े भी डाले जा रहे हैं. इस समस्या से विधायकों और नगर निगम के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई भी समाधान अब तक नहीं हो पाया है.

पढ़ें-जसपुर तहसील में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के लगे आरोप

चरणजीत पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पंजाबी धर्मशाला के सामने से कूड़े का निस्तारण 72 घंटे के अंदर नहीं किया गया तो भैरव सेना दुर्गा चौक पर विधायक आदेश चौहान एवं मेयर अनीता शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details