उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरकी पैड़ी पर मधुमक्खियों का हमला, खुद को बचाने के लिए जूझते रहे लोग

मधुमक्खियों से परेशान लोग.

By

Published : May 7, 2019, 6:05 PM IST

Updated : May 7, 2019, 7:54 PM IST

2019-05-07 17:58:36

Bees attack on the Har ki Pauri haridwar

हरकी पैड़ी स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला.

हरिद्वारः हरकी पैड़ी में मधुमक्खियों के छत्ते परेशानी का सबब बने हुए हैं. मंगलवार को हरकी पैड़ी पर मधुमक्खियों ने जमकर उत्पात मचाया. स्नान के लिए हरकी पौड़ी पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से घाट पर हड़कंप मच गया. लोग सामान छोड़कर बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह से लोगों ने खुद को बचाया. 

धर्मनगरी जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी घाट पर आस्था की डुबकी लगाते हैं, वहां आज दोपहर अचानक तब हड़कंप मच गया जब मधुमक्खियों ने स्नान के लिए हरकी पैड़ी घाट पर पहुंचे लोगों पर हमला कर दिया. ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग इस हमले से जूझ रहे हैं.

घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास की है जब अचानक हरकी पौड़ी के दूसरी तरफ स्थित मालवीय घाट पर स्नान के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. अभी तक इसके पीछे का कारण साफ नहीं है कि किस वजह से यह घटना हुई, लेकिन अगर देखा जाए तो आज अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती होने की वजह से बड़ी संख्या में देशभर से लोग हरिद्वार स्नान के लिए पहुंचे थे. 

Last Updated : May 7, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details