हरिद्वार: गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रही साध्वी पद्मावती के बाद अब स्वामी आत्मबोधानंद की भी हालत बिगड़ने लगी है. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. आत्मबोधानंद 30 जनवरी से आमरण अनशन कर रहे थे. 17 फरवरी को उन्होंने जल भी त्याग दिया था, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी.
आत्मबोधानंद के स्वास्थ्य में लगातार होती गिरावट को देखते हुए शनिवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम मातृ सदन पहुंची. जहां स्वामी आत्मबोधानंद का मेडिकल चेकअप करवाया गया. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया.
पढ़ें-फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
दिल्ली जाने से पूर्व स्वामी आत्मबोधानंद ने एसएसपी हरिद्वार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. वहीं सीओ सिटी का कहना है कि गंभीर हालत को देखते हुए स्वामी आत्मबोधानंद को दिल्ली रेफर किया गया है.