उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

एक खास ऐप आपको देगा महाकुंभ की सभी जानकारी, जल्द हो रहा लॉन्च - haridwar kumbh app

हरिद्वार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रशासन एक ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें हर प्रकार की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी.

haridwar kumbh app
हरिद्वार महाकुंभ के लिए जल्द लॉन्च होगा ऐप

By

Published : Nov 3, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 5:58 PM IST

हरिद्वार: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने दूर-दूर से पहुंचते हैं. इस बार महाकुंभ-2021 का आयोजन हरिद्वार में होना है. लेकिन कोरोना की वजह से महाकुंभ का स्वरूप तय नहीं हो पाया है.

वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले 2021 महाकुंभ मेले में तकनीक का भी पूरा उपयोग किया जा रहा है. कुंभ मेला प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई योजना तैयार की है. इस योजना के तहत बहुत जल्द ही एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा. जिसमें श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में हरिद्वार के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अखाड़े और मठ मंदिरों आदि की सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध होंगी. यह ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर काम करेगा और श्रद्धालुओं को हर जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा.

हरिद्वार महाकुंभ के लिए जल्द लॉन्च होगा ऐप.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेला का बड़ा आयोजन होता है. जिसमें देश विदेश के श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुविध के लिए उन्होंने कुंभ ऐप बनाने का निर्णय लिया है. इस ऐप में कुंभ से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इस ऐप से श्रद्धालुओं की यात्रा बेहद सुगम हो जाएगी.

12 साल बाद नहीं 11 साल पर लग रहा महाकुंभ

हरिद्वार महाकुंभ इस बार 12 साल बाद नहीं 11 साल पर होगा. हरिद्वार महाकुंभ 2021 का पहला शाही स्नान गुरुवार (11 मार्च) को महाशिवरात्रि के दिन होगा. साथ ही अंतिम शाही स्नान मंगलवार (27 अप्रैल) चैत्र पूर्णिमा के दिन होगा. श्री गंगासभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप कुमार झा एवं महामंत्री पंडित तन्मय वशिष्ठ के अनुसार, हरिद्वार कुंभ 2021 के शाही स्नान और प्रमुख स्नान की तारीखें घोषित कर दी गई हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details