हरिद्वार: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने दूर-दूर से पहुंचते हैं. इस बार महाकुंभ-2021 का आयोजन हरिद्वार में होना है. लेकिन कोरोना की वजह से महाकुंभ का स्वरूप तय नहीं हो पाया है.
वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले 2021 महाकुंभ मेले में तकनीक का भी पूरा उपयोग किया जा रहा है. कुंभ मेला प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई योजना तैयार की है. इस योजना के तहत बहुत जल्द ही एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा. जिसमें श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में हरिद्वार के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अखाड़े और मठ मंदिरों आदि की सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध होंगी. यह ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर काम करेगा और श्रद्धालुओं को हर जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां