हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर अराजक तत्वों द्वारा शराब सेवन की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर हरकी पैड़ी प्रशासन ने कार्रवाई की है. श्री गंगा सभा द्वारा हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड घाट के सभी द्वारों पर अब एल्कोमीटर लिए सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. गार्ड हर आने वाले श्रद्धालु का एल्कोमीटर से अल्कोहल सेवन की जांच करेंगे. इस दौरान अगर कोई शख्स शराब पीकर गंगा घाट पर आता है तो उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
विश्व भर में हिंदुओं की आस्था का केंद्र हरकी पैड़ी की सुरक्षा और आस्था का सम्मान कराने के लिए श्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा अपने सुरक्षा गार्डों को एल्कोमीटर और मेटल डिटेक्टर से युक्त किया गया है. हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड क्षेत्र में आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा गार्डों द्वारा अल्कोहल की जांच की जाएगी. श्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा हरकी पैड़ी पर अपने प्रत्येक सुरक्षा गार्ड को एल्कोमीटर और मेटल डिटेक्टर दिए.