उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वकीलों ने लक्सर कोतवाली का किया घेराव, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की

बीते कुछ दिनों पहले लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव के रहने वाले अधिवक्ता मनोज कुमार सैनी लक्सर तहसील से अपना काम खत्म कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही मनोज कुमार मेन रोड से अपने गांव की तरफ मुड़े तभी दो बाइकों पर सवार 6 अज्ञात युवकों ने मनोज को रोककर लाठी-डंडों से वार किया.

वकीलों ने लक्सर कोतवाली का किया घेराव

By

Published : Apr 22, 2019, 5:33 PM IST

लक्सर: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में 10 दिन बाद भी पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. जिसके कारण आज नाराज अधिवक्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी का घेराव कर मामले में तेजी लाने की मांग की. प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

वकीलों ने लक्सर कोतवाली का किया घेराव


बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव के रहने वाले अधिवक्ता मनोज कुमार सैनी लक्सर तहसील से अपना काम खत्म कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही मनोज कुमार मेन रोड से अपने गांव की तरफ मुड़े तभी दो बाइकों पर सवार 6 अज्ञात युवकों ने मनोज को रोककर लाठी-डंडों से वार किया. अज्ञात युवकों ने अधिवक्ता मनोज पर धारदार हथियार से भी वार किया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.


हमले में शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. इतनी देर में हमलावर मौके से फरार हो गये. जिसके बाद सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही मनोज के साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें लक्सर अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें हेयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था.


इस मामले में सिविल बार एसोसिएशन ने पुलिस को तहरीर भी दी थी. जिस पर पुलिस ने 6 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, मगर 10 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसके कारण सोमवार को नाराज अधिवक्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की.


मामले पर बोलते हुए एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के आश्वासन के बाद भी अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जो कि सोचनीय है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details