उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार जेल में अपराधियों के मोबाइल जाम करेगा जैमर, एडवाइजरी जारी - Haridwar Jail

हरिद्वार जिला जेल में पिछले दस महीनों में दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल मिले हैं. हाल ही में 10 दिसंबर को एक कैदी के पास मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया. इससे पहले 9 नवंबर को भी रुटीन चेकिंग के दौरान एक मोबाइल मिला था. अब तक इन मामलों में हरिद्वार जेल अधीक्षक की तहरीर पर सिडकुल थाने में तीन मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं.

advisory-issued-to-apply-jammer-in-haridwar-jail
जैमर लगाने की एडवाइजरी की जारी

By

Published : Dec 12, 2019, 6:34 PM IST

हरिद्वार: जिला कारागार में बंद कैदियों के पास से मोबाइल मिलने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जेल में आये दिन चेकिंग के दौरान कैदियों के पास मिल रहे मोबाइल फोन जेल प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. जेल प्रशासन लाख कोशिशों के बाद भी कैदियों द्वारा मोबाइल इस्तेमाल पर रोक लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए अब हरिद्वार पुलिस ने जेल प्रशासन को जैमर लगाकर कैदियों के फोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की बात कही है. इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने जेल प्रशासन को एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

हरिद्वार जिला जेल में पिछले दस महीनों में दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल मिले हैं. हाल ही में 10 दिसंबर को एक कैदी के पास मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया. इससे पहले 9 नवंबर को भी रुटीन चेकिंग के दौरान एक मोबाइल मिला था. अब तक इन मामलों में हरिद्वार जेल अधीक्षक की तहरीर पर सिडकुल थाने में तीन मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. जिनकी जांच पुलिस कर रही है. जेल प्रशासन इस तरह के मामलों पर रोक लगाने में पूरी तरह फेल हुआ है. जिसके बाद अब जेल में जैमर लगाकर कैदियों के फोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है.

जैमर लगाने की एडवाइजरी की जारी

पढ़ें-पुलिसकर्मी पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, सब-इंस्पेक्टर बहन भी घेरे में

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि हरिद्वार जेल में जैमर लगाने की एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही एसएसपी ने कहा कि अगर दर्ज तीनों मुकदमों की जांच में जेल प्रशासन दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-प्रथम नेशनल गंगा काउंसिल की तैयारियां अंतिम चरण में, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बता दें कि जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अपराधी लोगों को धमकी देने के साथ ही फिरौती मांगने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य जघन्य अपराधों की वारदातों को भी अंजाम दिया जाता रहा है. जेल प्रशासन की चेकिंग में कैदियों के पास लगातार मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसके बाद अब हरिद्वार पुलिस ने जेल प्रशासन को एडवाइजरी जारी कर जेल में जैमर लगाने की बात की कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details