उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर: शराब माफिया के तीन ठिकानों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी - Haridwar News

आबकारी विभाग की टीम ने दिनारपुर गांव से सटे जंगल में शराब माफियाओं के तीन ठिकानो पर छापेमारी की. जिसमें लगभग दो हजार किलो लहन और कच्ची शराब बनाने के अन्य कई देशी उपकरण बरामद किये गये.

शराब माफिया के 3 ठिकानों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

By

Published : Aug 30, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 10:31 PM IST

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दिनारपुर गांव से सटे जंगल में शराब माफियाओं के तीन ठिकानो पर छापेमारी की. जिसमें लगभग दो हजार किलो लहन और कच्ची शराब बनाने के अन्य कई देशी उपकरण बरामद किये गये. आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही लहन को नष्ट कर दिया. आबकारी विभाग की छापेमारी से पहले ही शराब माफिया मौके से फरार हो चुके थे.

शराब माफिया के 3 ठिकानों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी
अवैध शराब तस्कर के ठिकानों पर की गई आबकारी विभाग की कार्रवाई पर हरिद्वार आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं. आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने कहा कि पुलिस जिले में तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

पढ़ें-राजधानी में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया शहर का निरीक्षण

बता दें कि लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र में पहले भी समय में भी कई लोग अवैध शराब पीकर अपनी जान गंवा चुके हैं. पुलिस शराब माफिया के ठिकानों पर छापेमारी कर हजारों किलो लहन तो पकड़ लेती है मगर हमेशा यह शराब माफिया पुलिस की पहुंच से बच निकलते हैं

Last Updated : Aug 30, 2019, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details