हरिद्वार:धर्मनगरी में इन दिनों कांवड़ यात्रा की धूम है. धर्मनगरी का कोना-कोना इन दिनों भगवान शिव के रंग में रंगा है. कांवड़ मेले के साथ ही यहां धर्मनगरी में वाहनों की संख्या भी बढ़नी शुरू हो गई है. जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है.इसी कड़ी में रविवार शाम को व्यस्ततम दूधाधारी चौक पर कावड़ियों से भरे टेंपो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कावड़ियों से भरा टैंपो पलट गया. जिससे कई कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेज गति से आती कार ने कांवड़ियों से भरे टेंपो को जोरदार टक्कर मारी. जिससे कांवड़ियों से भरा टेंपो पलट गया. बताया जा रहा है कि यह कावड़ियों से भरा ये टेंपो नीलकंठ से हरिद्वार की ओर आ रहा था. तेज रफ्तार होने के कारण वाहन चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया. जिसके कारण ये टक्कर हो गई.
पढ़ें-जागेश्वर मंदिर में शुरू हुआ श्रावण मेला, भक्तों का लगा तांता