उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जमानत पर फरार गैंगस्टर को पुलिस ने घर से दबोचा, एक साल से चल रहा था फरार - absconding gangster

ट्रक चोरी के मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार गैंगस्टर को लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है.

फरार गैंगस्टर नसरुद्दीन पुलिस हिरासत में.

By

Published : Apr 28, 2019, 9:04 PM IST

लक्सर: ट्रक चोरी के मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार गैंगस्टर को लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी.

आपको बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में साल भर पहले एक ट्रक चोरी का मामला सामने आया था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी उस्मान पुत्र फयाज, नसरुद्दीन पुत्र कासिम अली, गोविंदा पुत्र राजेश, निवासी खालापार और मुजफ्फरनगर निवासी गुड्डू उर्फ परतोष पुत्र रामनाथ निवासी चरथावल को गिरफ्तार कर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. वहीं कुछ समय बाद मामले का चौथा आरोपी नसरुद्दीन जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था.

ये भी पढ़े:बाइक और टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

जिसके बाद से पुलिस नसरुद्दीन की तलाश कर रही थी. वहीं शनिवार को पुलिस ने मुजफ्फरनगर में आरोपी के घर में छापा मार कर आरोपी नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर नसरुद्दीन को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details