हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष घाट से लेकर वाल्मीकि चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रिटा. कर्नल अजय कोठियाल भी शामिल हुए. हालांकि उत्तराखंड में आई आपदा के चलते उन्होंने इस कार्यक्रम को सीमित कर दिया. वाल्मीकि चौक पर माल्यार्पण कर यात्रा स्थगित कर दी गई.
इस दौरान रिटा. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तराखंड में आपदा आती रहती है. आपदा से निपटने के लिए जो मॉडल उन्होंने तैयार किया है, उसे उत्तराखंड सरकार मानने को तैयार नहीं है. वो खुद कुमाऊं जा रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने और उनकी टीम ने केदारनाथ आपदा में रेस्क्यू किया था उसी तरह वहां भी ग्राउंड पर काम करेंगे.