लक्सर: बीते दिनों उप जिलाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक ने लक्सर की राशन की दुकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 26 कुंतल चावल बरामद किया गया था. रविवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
इलाके में बढ़ती राशन की कालाबाजारी को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके कारण इलाके में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बीते 4 दिन पहले लक्सर के राशन डीलर द्वारा कालाबाजारी कर सस्ते गल्ले के राशन को बेचने का मामला सामने आया था. जिसमें उप जिला अधिकारी व खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने छापा मारकर 26 कुंतल चावल बरामद किया था.