उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर में कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज - case filed in ration black marketing case

रविवार को पुलिस ने राशन की कालाबाजारी में लिप्त डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि खाद्य विभाग की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

case-filed-in-ration-black-marketing-case
कालाबाजारी मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 22, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 5:24 PM IST

लक्सर: बीते दिनों उप जिलाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक ने लक्सर की राशन की दुकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 26 कुंतल चावल बरामद किया गया था. रविवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

कालाबाजारी मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

इलाके में बढ़ती राशन की कालाबाजारी को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके कारण इलाके में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बीते 4 दिन पहले लक्सर के राशन डीलर द्वारा कालाबाजारी कर सस्ते गल्ले के राशन को बेचने का मामला सामने आया था. जिसमें उप जिला अधिकारी व खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने छापा मारकर 26 कुंतल चावल बरामद किया था.

पढ़ें-देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार

रविवार को पुलिस ने राशन की कालाबाजारी में लिप्त राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि खाद्य विभाग की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जाएगी. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 22, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details