हल्द्वानी:आज देशभर में विश्व मानसिक दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश में मानसिक रूप से बीमार लोगों के पुनर्वास की तैयारी की जा रही है. वैसे तो मानसिक पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. उत्तराखंड में 6443 मानसिक रोगी जबकि 11450 मंद बुद्धि के लोग समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत हैं. जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक मानसिक दिव्यांगों को विभाग से 1 हजार प्रतिमाह पेंशन दिया जा रहा है.
समाज कल्याण विभाग के निदेशक विनोद गोस्वामी ने बताया कि मानसिक दिव्यांगों के उत्थान के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसके तहत उनका पंजीकरण किया जा रहा है. वहीं, सरकार की ओर से प्रदेश में दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भूमि का चयन किया जा चुका है.