उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विश्व मानसिक दिवस 2019: दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए यहां किया गया जमीन का चयन - समाज कल्याण विभाग

विश्व मानसिक दिवस पर प्रदेश में दिव्यांगों के लिए उधम सिंह नगर और देहरादून में पुनर्वास केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों को चिह्नित कर 1 हजार प्रति माह पेंशन देने की व्यवस्था की गई है.

दिव्यांगों के लिए बनाए जाएंगे भवन.

By

Published : Oct 10, 2019, 3:22 PM IST

हल्द्वानी:आज देशभर में विश्व मानसिक दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश में मानसिक रूप से बीमार लोगों के पुनर्वास की तैयारी की जा रही है. वैसे तो मानसिक पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. उत्तराखंड में 6443 मानसिक रोगी जबकि 11450 मंद बुद्धि के लोग समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत हैं. जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक मानसिक दिव्यांगों को विभाग से 1 हजार प्रतिमाह पेंशन दिया जा रहा है.

दिव्यांगों के लिए बनाए जाएंगे भवन.

समाज कल्याण विभाग के निदेशक विनोद गोस्वामी ने बताया कि मानसिक दिव्यांगों के उत्थान के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसके तहत उनका पंजीकरण किया जा रहा है. वहीं, सरकार की ओर से प्रदेश में दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भूमि का चयन किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: तेजी से पिघल रहे हैं ग्लेशियर, भविष्य पर मंडरा रहा खतरा

जहां दिव्यांगों का रखरखाव और घर जैसा वातावरण दिए जाने के उद्देश्य से 100 दिव्यांगों के रहने की व्यवस्था होगी. साथ ही उनके इलाज किए जाने के तहत सरकार इस योजना को धरातल पर लाएगी. उन्होंने बताया कि पुनर्वास भवन का जल्द ही निर्माण हो जाएगा. वर्तमान में सहजपुर में दिव्यांग हॉस्पिटल की व्यवस्था की गई है जहां महिला मानसिक बीमारों का उपचार और रखरखाव किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details