हल्द्वानी:व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर से घटतौली कर ग्राहकों की जेब पर खुलेआम डाका डालने का काम किया जा रहा है. जिसका खुलासा बाट माप विभाग(Weights and Measures Department) ने ही किया है. बाट माप विभाग ने कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में घटतौली कर ग्राहकों से की जाने वाले धोखाधड़ी के मामले में 7 महीनों में 928 मामले पकड़े हैं. जिसके तहत विभाग ने अभी तक करीब 15 लाख 32 हजार का जुर्माना वसूला है.
बाट माप विभाग ने सबसे ज्यादा मामले हल्द्वानी से पकड़े हैं. यहां 183 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 5 लाख 37 हजार का जुर्माना वसूला है. यहीं नहीं पेट्रोल पंप स्वामीयों द्वारा भी घटतौली के मामले में 25 मामले दर्ज किए हैं.
बाट माप विभाग के नियंत्रक अधिकारी विधिक गोविंद सिंह बिष्ट के मुताबिक घटतौली करने, बाट, कांटे का सत्यापन नहीं कराने, बांट विभाग के मानकों के अनुरूप उत्पादनों को बेचने के मामले में विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. कुमाऊं मंडल में बाट माप विभाग के 12 सेंटर हैं. जिसके तहत अप्रैल माह से अक्टूबर माह तक चलाए गए अभियान के तहत 928 मामले पकड़े गए. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए 15 लाख 32 लाख का जुर्माना वसूला गया है.