हल्द्वानी: शहर में बढ़ रही गर्मी और पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान हैं. बावजूद इसके जल संस्थान की लापरवाही देखने को मिल रहा है. जल संस्थान की लापरवाही के चलते रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. शहर के सिविल कोर्ट स्थित ओवरहेड टैंक का पाइप टूटा पड़ा है. जिसके चलते रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. साथ ही लोग गंदा पानी पीने को भी मजबूर हैं.
दरअसल, हल्द्वानी में जल संस्थान के कई ओवरहेड टैंक हैं. शहर के बीच सिविल कोर्ट स्थित ओवरहेड टैंक की पाइपलाइन पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है. पाइप से रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यही नहीं ओवर हेडटैंक का ढक्कन भी पिछले कई महीनों से टूटा पड़ा है और कूड़ा समेत बरसात का गंदा पानी टैंक में जमा हो रहा है. जिसके चलते लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. बावजूद इसके जल संस्थान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.