उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोग, विभाग की लापरवाही से लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद - haldwani

हल्द्वानी में जल संस्थान की वापरवाही के चलते रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.

बर्बाद हो रहा लाखों लीटर पानी.

By

Published : May 10, 2019, 2:45 PM IST

हल्द्वानी: शहर में बढ़ रही गर्मी और पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान हैं. बावजूद इसके जल संस्थान की लापरवाही देखने को मिल रहा है. जल संस्थान की लापरवाही के चलते रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. शहर के सिविल कोर्ट स्थित ओवरहेड टैंक का पाइप टूटा पड़ा है. जिसके चलते रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. साथ ही लोग गंदा पानी पीने को भी मजबूर हैं.

दरअसल, हल्द्वानी में जल संस्थान के कई ओवरहेड टैंक हैं. शहर के बीच सिविल कोर्ट स्थित ओवरहेड टैंक की पाइपलाइन पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है. पाइप से रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यही नहीं ओवर हेडटैंक का ढक्कन भी पिछले कई महीनों से टूटा पड़ा है और कूड़ा समेत बरसात का गंदा पानी टैंक में जमा हो रहा है. जिसके चलते लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. बावजूद इसके जल संस्थान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

बर्बाद हो रहा लाखों लीटर पानी.

पढ़ें:मतगणना के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने अफसरों के साथ लिया जायजा

वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार सक्सेना का कहना है कि कर्मचारियों को भेजकर जल्द ही पाइपलाइन को ठीक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details