उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का राज, नगर निगम प्रशासन बांधे बैठा हाथ

नगर की सड़कों पर बढ़ती आवारा पशुओं की संख्या से लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है. लेकिन हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी नगर निगम प्रशासन इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.

शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं राज.

By

Published : Jun 15, 2019, 12:38 PM IST

हल्द्वानी: नगर की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या बढ़ते ही जा रही है. ऐसे में इन जानवरों के सड़क के बीच में आने से लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है. साथ ही कई बार आवारा पशुओं ने राहगीरों पर हमले भी किए हैं. वहीं, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी नगर निगम प्रशासन इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसका खामियाजा आए दिन स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

जानकारी देते नगर आयुक्त नगर निगम चंद्र सिंह मार्तोलिया.

बता दें कि नगर की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं ने कब्जा जमाया है. जगह-जगह जानवरों के झुंड सड़कों पर यातायात को बाधित कर रहे हैं. इन पशुओं का सबसे ज्यादा आतंक बरेली-नैनीताल रोड पर रहता है. जिनमें गाय, सांड, घोड़े और खच्चरों के झुंडों को बीच सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है. वहीं, कई बार इनके हमलों से राहगीर भी चोटिल हो चुके है.

इस मामले पर नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं के रखने के लिए बाड़ा तैयार किया गया है. जिसमें केवल पांच जानवरों को रखने की क्षमता है. ऐसे में शहर के आवारा जानवरों को हल्दूचौड़ स्थित गौ सदन में रखने की बात चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details