हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे आनंद रावत का सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आनंद रावत खुद गाना गाते हुए दिख रहे हैं और युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. आनंद रावत के इस सॉन्ग को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि आनंद रावत प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने के साथ-साथ उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों के बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आनंद रावत ने अपना एक वीडियो सॉन्ग जारी किया है. जिसमें आनंद रावत युवाओं को नशे से दूर रहने और सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और आनंद रावत को वाहवाही मिली रही है.