उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरदा के बेटे आनंद का वीडियो सोशल मीडिया पर VIRAL, सेना भर्ती के लिए युवाओं में भर रहे जोश - son of harish rawat

पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने एक गाना गाया है. जिसमें वे युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अब ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हरीश रावत के बेटे आनंद

By

Published : Oct 4, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 8:34 AM IST

हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे आनंद रावत का सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आनंद रावत खुद गाना गाते हुए दिख रहे हैं और युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. आनंद रावत के इस सॉन्ग को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं.

हरदा के बेटे आनंद का वीडियो सोशल मीडिया पर VIRAL

बता दें कि आनंद रावत प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने के साथ-साथ उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों के बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आनंद रावत ने अपना एक वीडियो सॉन्ग जारी किया है. जिसमें आनंद रावत युवाओं को नशे से दूर रहने और सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और आनंद रावत को वाहवाही मिली रही है.

पढ़ें:बालाकोट में कैसे बरसे थे बम, वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पर जारी किया वीडियो

इस वीडियों सॉन्ग में शारीरिक दक्षता परीक्षा से लेकर अन्य जानकारियों को साझा किया गया है. बताया गया है कि फौजी बनने के लिए भर्ती के कितने चरण होते हैं. किस तरह युवाओं को तैयारी करनी चाहिए. रावत इससे पहले नशे के खिलाफ जागरूकता गीत बना चुके हैं.

Last Updated : Oct 5, 2019, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details