हल्द्वानी: लॉकडाउन के दौरान कारखानों और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को वेतन, मजदूरी और कार्य संबंधी किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. जिसको देखते हुए उत्तराखंड श्रम विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हेल्पलाइन जारी किए जाने के बाद लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर विभाग समस्याओं का निवारण भी कर रहा है.
प्रधान सहायक श्रम विभाग लक्ष्मण सिंह चौहान के मुताबिक उत्तराखंड श्रम आयुक्त के निर्देश पर उत्तराखंड राज्य के लिए 90450 78576, 90453 87181 नंबर के दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 3 अप्रैल से जारी हेल्पलाइन पर अभी तक पूरे प्रदेश से 338 शिकायतें सामने आई हैं. जिनमें 141 कारखानों से संबंधित कर्मचारियों की शिकायत आई हैं. जिनमें कम वेतन देना और वेतन कटौती, लॉकडाउन के दौरान का वेतन न देने जैसी शिकायतें सामने आई हैं.
श्रम विभाग ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर. यह भी पढ़ें:लॉकडाउन: गुरुग्राम में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक को मकान मालिक की धमकी, 'पैसे दो या मकान खाली करो'
वहीं 42 सामान्य श्रमिकों की शिकायत है. जबकि 155 भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड उत्तराखंड में पंजीकृत निर्माण मजदूरों की शिकायतें दर्ज की गई हैं. श्रम विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सभी शिकायतों को दर्ज किया जा रहा है और ग्रुप के माध्यम से श्रम विभाग के सभी अधिकारियों को जोड़ा गया है. साथ ही जिन क्षेत्रों की शिकायत दर्ज की जाती है विभागीय अधिकारियों को उनकी शिकायत ग्रुप के माध्यम से भेजी जाती है.
जिसके बाद उक्त क्षेत्र के अधिकारी कारखाने, संस्थान से बात कर श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करते हैं. श्रम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उत्तराखंड के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य राज्यों तक जा पहुंचा है.