उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

IFS संजीव चतुर्वेदी का केंद्रीय लोकपाल में प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ, शासन ने दी मंजूरी - IFS officer Sanjeev Chaturvedi will go to the center

उत्तराखंड शासन ने संजीव चतुर्वेदी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अनापत्ति दे दी है. संजीव चतुर्वेदी उत्तराखंड सरकार में आईएफएस अधिकारी हैं. वे उत्तराखंड कैडर से है.

uttarakhand-government-approved-ifs-sanjiv-chaturvedi-in-lokpal-deputation-case
लोकपाल प्रतिनियुक्ति मामले में आईएफएस संजीव चतुर्वेदी का रास्ता साफ

By

Published : Dec 25, 2019, 4:19 PM IST

हल्द्वानी: भारतीय वन सेवा के चर्चित अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के केंद्रीय लोकपाल के प्रतिनियुक्ति के लिए उत्तराखंड शासन ने अनापत्ति प्रदान कर दी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि संजीव चतुर्वेदी को केंद्रीय लोकपाल में प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ गया है. संजीव चतुर्वेदी उत्तराखंड में वन संरक्षक पद पर तैनात हैं. वे पिछले 3 सालों से उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

चर्चित आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने केंद्रीय लोकपाल में प्रतिनियुक्ति मांगने के लिए केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने केंद्रीय लोकपाल की अन्वेषण शाखा में प्रतिनियुक्ति मांगी है. जिसके बाद उत्तराखंड शासन ने संजीव चतुर्वेदी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अनापत्ति दे दी है. संजीव चतुर्वेदी उत्तराखंड सरकार में आईएफएस अधिकारी हैं. वे उत्तराखंड कैडर से ही हैं.

उत्तराखंड शासन ने दी मंजूरी

पढ़ें-केरल की मशहूर शेफ और मॉडल जगी जॉन अपने घर में मृत पाई गई

फिलहाल केंद्रीय लोकपाल में नियुक्तियां अभी खाली हैं. ऐसे में संजीव चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई है कि उत्तराखंड शासन से अनापत्ति मिलने के बाद केंद्रीय लोकपाल के लिए उनका रास्ता साफ हो गया है. नियमानुसार किसी को भी केंद्र में दोबारा प्रतिनियुक्ति पाने के लिए कम से कम 3 साल तक उस राज्य में नौकरी करना अनिवार्य होता है, जिस कैडर से वे आते हैं. संजीव चतुर्वेदी उत्तराखंड में 3 साल की नौकरी पूरी कर चुके हैं. संजीव चतुर्वेदी ने 29 अगस्त 2016 को उत्तराखंड में ज्वॉइनिंग की थी. 29 अगस्त 2019 को संजीव चतुर्वेदी के 3 साल पूरे हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details