हल्द्वानी: उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र ने एक और उपलब्धि हासिल की है. इस बार केंद्र ने आर्किड की दुर्लभ प्रजाति की खोज की है. इस आर्किड का नाम 'सिफलान्थेरा इरेक्टा वर आब्लिांसओिलाटा' है. जिसे वन विभाग की अनुसंधान टीम ने दूरस्थ चमोली जिले के मंडल क्षेत्र के जंगलों में खोजा है. वहीं, देश में पहली बार आर्किड की यह प्रजाति देखी गई है. जिसे अब भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने भी मान्यता देते हुए इसे ऑफिशियल तौर पर वनस्पतियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, इसी साल मई के महीने में रिसर्च टीम में शामिल रेंज ऑफिसर हरीश नेगी और जूनियर रिसर्च फेलो मनोज सिंह ने मंडल के 1870 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बांज-बुरांस के जंगल से आर्किड की नई प्रजाति 'सिफलान्थेरा इरेक्टा वर आब्लिांसओिलाटा' खोजी है. मंडल क्षेत्र आर्किड की दृष्टि से बेहद समृद्ध माना जाता है.
वहीं, मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान वृत्त संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि नई प्रजाति की आर्किड मिलने के बाद इसे भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) में परीक्षण के लिए भेजा गया था. तीन महीने बाद BSI से जवाब आया है. टेस्टिंग में पता चला कि देश में पहली बार आर्किड की यह प्रजाति मिली है. जिसे आधिकारिक तौर पर भी भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने वनस्पतियों की सूची में शामिल कर लिया है.