उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

UKD Third List: उत्तराखंड क्रांति दल की तीसरी लिस्ट घोषित, 11 उम्मीदवारों को टिकट - हल्द्वानी राजनीति समाचार अपडेट

उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरी लिस्ट घोषित कर दी है. तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी ने बदरीनाथ विधानसभा सीट से बृजमोहन सिंह और कर्णप्रयाग सीट से बलवंत सिंह नेगी को टिकट दिया है.

UKD Third List
उत्तराखंड क्रांति दल की तीसरी लिस्ट

By

Published : Jan 22, 2022, 1:44 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने यूकेडी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए पार्टी की जीत की उम्मीद जताई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने अभी तक 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. यूकेडी ने शनिवार को हल्द्वानी में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किये हैं.

यूकेडी ने तीसरी लिस्ट में बदरीनाथ विधानसभा सीट से बृजमोहन सिंह, कर्णप्रयाग सीट से बलवंत सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी, धर्मपुर से किरण रावत कश्यप, पौड़ी से पूनम सिंह टम्टा, हरिद्वार ग्रामीण से उपेंद्र सिंह मलिक, धारचूला से रमेश थलाल, पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी, डीडीहाट से गोविंद सिंह, बागेश्वर से गोपाल बनवासी और कालाढूंगी से मोहन कांडपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, ये है पूरी लिस्ट


यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने बताया कि पार्टी सीपीआई एमएल को समर्थन के साथ अन्य सीटों पर बाकी प्रत्याशियों की जल्द घोषणा करेगी.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Election: UKD प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, यमुनोत्री से रमोला, चकराता से चौहान को टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details