हल्द्वानी: गौला नदी में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग का है जहां गश्ती दल ने गौला बाईपास रोड पर दो ट्रक को अवैध रेत और बजरी ले जाते हुए जब्त किया. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी गणेश त्रिपाठी ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वन क्षेत्राधिकारी गणेश त्रिपाठी ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर वन विभाग की गश्ती टीम ने गौला बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो ट्रक में अवैध रूप से रेता और बजरी ले जाया जा रहा था. वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को रोक कर खनन संबंधित दस्तावेज मांगे जिस पर चालकों ने कोई वैध कागजात नहीं दिखाए. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.