उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गौला में थम नहीं रहा अवैध खनन, वन विभाग ने दो ट्रक पकड़े - हल्द्वानी गौला नदी

हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन प्रभाग में गश्ती दल ने गौला बाईपास रोड पर दो ट्रक को अवैध रेत और बजरी ले जाते हुए जब्त किया.

न विभाग ने दो ट्रक पकड़े

By

Published : Feb 7, 2019, 10:32 AM IST

हल्द्वानी: गौला नदी में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग का है जहां गश्ती दल ने गौला बाईपास रोड पर दो ट्रक को अवैध रेत और बजरी ले जाते हुए जब्त किया. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी गणेश त्रिपाठी ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वन क्षेत्राधिकारी गणेश त्रिपाठी ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर वन विभाग की गश्ती टीम ने गौला बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो ट्रक में अवैध रूप से रेता और बजरी ले जाया जा रहा था. वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को रोक कर खनन संबंधित दस्तावेज मांगे जिस पर चालकों ने कोई वैध कागजात नहीं दिखाए. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

पढ़ें:NSUI ने MKP कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव

गणेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों वाहनों को वन रेंज परिसर में खड़ा कर दिया गया है और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अवैध खनन करते पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details