हल्द्वानी: नगर में चोरगलिया स्थित वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वन्यजीव और बर्ड वाचिंग सहित मत्सालय के दीदार और पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए हल्द्वानी वन प्रभाग ने चोरगलिया और टनकपुर में दो पर्यटक गेट खोलने का निर्णय लिया है. जिससे नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकेगी.
बता दें कि हल्द्वानी वन प्रभाग नई पहल शुरू करते हुए हल्द्वानी से 25 किलोमीटर दूर चोरगलिया के जंगलों में नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वन विभाग पर्यटकों के लिए वन्य जीव के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कराने जा रहा है.