हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र में बुधवार को अचानक गौशाला में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में दो मवेशी झुलस गए हैं. वहीं गौशाला के पास ही रखा अनाज और भूसा भी जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक मानपुर पूर्वी सुंदरपुर रैक्वाल गांव में किसान कृष्ण राम की गौशाला में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. कृष्ण राम के साथ स्थानीय लोगों ने आग का बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन तबतक गौशाला में रखा अनाज जलकर राख हो गया था.