हल्द्वानी:लालकुआं नगर के रेलवे स्टेशन तिराहे पर दो सांडों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. आधा घंटे से अधिक समय तक लड़े सांडों ने यातायात बाधित कर दिया. दोनों सांडों की लड़ाई बमुश्किल खत्म हुई. इस दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त भी हो गईं. दो ठेलों का सामान भी सड़क पर गिर गया. इससे उनको भारी नुकसान हुआ है.
हल्द्वानी नगर में आवारा जानवरों का आतंक है. मंगलवार की शाम स्टेशन तिराहे पर दो सांड आपस में भिड़ गए. उनकी लड़ाई आधे घंटे से भी अधिक समय तक चलती रही. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में यातायात अव्यवस्थित हो गया. दोनों सांड अत्यधिक उग्र हो उठे तो यातायात दोनों तरफ थम गया. आसपास के दुकानदारों ने सांडों पर पानी डाला तथा डंडों और पत्थरों से प्रहार किया.
लालकुआं में सांडों की लड़ाई. इसके बावजूद मदमस्त सांड मानने को तैयार नहीं थे. अंततः एक सांड ने जब दूसरे को सड़क पर गिरा कर ताबड़तोड़ सींग से प्रहार किए और जमीन में पड़ा सांड तड़पने लगा तब जाकर उक्त लड़ाई खत्म हुई. इस दौरान दो ठेले वालों का भारी नुकसान हो गया. एक मोटरसाइकिल और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हेमकुंड साहिब रोपवे की ठेकेदार कंपनियों ने किया फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज
सांडों की लड़ाई देखने के लिए आसपास राहगीर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. कई लोग उक्त लड़ाई का वीडियो भी अपने मोबाइल में उतारने लगे. एक समय तो ऐसा आया जब मोबाइल में वीडियो बना रहे एक युवक की तरफ ही लड़ते हुए सांड दौड़ने लगे. इस पर वीडियो बना रहे युवक ने भागकर बमुश्किल जान बचाई. दोनों की लड़ाई में एक सांड घायल हो गया.