हल्द्वानी: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों की सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाना भारी पड़ सकता है. दरअसल हल्द्वानी परिवहन विभाग पिछले तीन महीनों में अपने इंटरसेप्टर वाहन में लगे स्पीड रडार के माध्यम से 300 वाहनों का ओवर स्पीड में ऑनलाइन चालान काटा चुका है.
वहीं वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में ओवरस्पीड वाहनों पर लगाम लग सकेगी. बता दें कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर अहम फैसले लिए हैं. सुरक्षा को लेकर प्रदेश के पर्वतीय मोटर मार्ग संवेदनशील के साथ-साथ कठिन भी हैं.